Quantcast
Channel: Today's WhatsApp Status | Whatsapp Status, Best Best Whatsapp Status 2017
Viewing all articles
Browse latest Browse all 315

100 Motivational Quotes in Hindi | Motivational Quotes

$
0
0
100 Motivational Quotes in Hindi | Motivational Quotes
100 Motivational Quotes in Hindi | Motivational Quotes

Motivational Quotes in Hindi / Motivational Quotes: Here is the list of Best Motivational Thoughts in Hindi for Success. Most Great Quotes collection of team Today's Whatsapp Status. Which you can Share this collection with your Friends and Family on WhatsApp and Facebook. This collection is dedicated to student and business person who want to achieve success. we all need daily good motivation for getting Goals and Positive thoughts. Our collection has Fabulous Quotes in Hindi, Thoughts in Hindi, Images and more. Also, we would like to say thank you for helping us by providing these Awesome Hindi Quotes. You can also share your favorite Thoughts and Quotes with us in the comment box...

You will surely love this portal because our collection are so Good and we have used Hindi Quotes in हिन्दी fonts. Get Motivational Quotes and Motivational Thoughts in Hindi.

Advertisement

1. “महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.”

2. “बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है”


3. “सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।”

4. “जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.”

5. “जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत, गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं.”

6. “अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है| आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है.”

7. “विश्वास रखो उस भगवान् पे, कभी ज्यादा मांगो नहीं, कम वो कभी देगा नहीं.”

8. “जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था| अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ.”

9. “सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो, कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है.”

10. “अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है.”

Advertisement

11. “जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.”

12. “भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता.”


13. “जब आप सपने देखना छोड़ देते हैं आप जीना छोड़ देते हैं।”

14. “ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं. वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है.”

15. “शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है.एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है. शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है.”

16. “इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा”

17. “जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है.”

18. “हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी.”

19. “ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है, वही सही मायने में देखता है.”

20. “सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.”

Advertisement

21. “अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं – तो आप कर सकते हैं !अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते हैं- तो आप नहीं कर सकते हैं !और किसी भी तरह से आप सही हैं.!”

22. “जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है| कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।”

23. “आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है.”

24. “विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं , तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं.”

25. “अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है.”

26. “मैं  वास्तव  में  यकीन  करता  हूँ  कि  मेरा  काम  ये  सुनिश्चित करना  है  की  लोग  हंसें।”

27. “दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है.”

28. “मैं  अपने  बच्चों  को  नहीं  सिखाता  की  हिन्दू क्या है मुस्लिम क्या  है.”

29. “विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है| विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है.”

30. “कामयाबी  और  नाकामयाबी  दोनों  ज़िन्दगी  के  हिस्से  है. दोनों ही  स्थायी  नहीं  हैं.”

31. “मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है| जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना करना पड़ता है एंव यही जीवन का सत्य है| एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता.”

32. “जब आप समुद्री डांकू बन सकते है तो फिर नौसेना में जाने कि क्या ज़रुरत है?”

33. “किसी डिग्री का ना होन दरअसल फायेदेमंद है, अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं| पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं.”

34. “डीजाइन सिर्फ यह नहीं है कि चीज कैसी दिखती या मह्शूश होती है, डिजाइन यह है कि चीज काम कैसे करती है.”

35. “अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है.”

36. “यदि कोई अपना पूरा समय मुझमें लगाता है और मेरी शरण में आता है तो उसे अपने शरीर या आत्मा के लिए कोई भय नहीं होना चाहिए.”

37. “बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका नजरिया (एटीट्यूड –Attitude) इनमे डिफरेंस पैदा करता है.”

38. “मैं डगमगाता या हिलता नहीं हूँ.”

39. “इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे, मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये.”

40. “आप जो कुछ भी देखते हैं उसका संग्रह हूँ मैं.”

41. “स्वार्थी मित्रों से बड़ा कोई ओर शत्रु नहीं होता है ।”

42. “व्यापार का व्यापार सम्बन्ध हैं ; जीवन का  व्यपार मानवीय लगाव है.”

43. “अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.”

44. “पृथ्वी पर हर एक चीज एक खेल है। एक खत्म हो जाने वाली चीज।  हम सभी एक दिन मर जाते हैं।  हम सभी का एक ही अंत है , नहीं ?”

45. “उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें, लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।”

46. “आप जहां भी जाएं, तीन प्रतीक हैं, जिन्हे हर कोई जानता है: यीशु मसीह, पेले और कोका कोला।”

47. “कल पे सवाल है, जीना फ़िलहाल है.”

48. “जीवन ठेहराव और गति के बीच का संतुलन है.”

49. “नज़र का Operation तो Possible है, पर नज़रिये का नहीं.”

50. “जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है.”

51. “पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे, फिर वो करो जो तुम्हे करना है.”

52. “कोई चुनाव मत करिए. जीवन को ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है.”

53. “रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं, उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं.”

54. “अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये.”

55. “समर्थन और विरोध केवल, विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं.”

56. “बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में घूमना चाहते हैं, पर आप चाहते हैं की कोई ऐसा हो जो गाड़ी खराब हो जाने पर आपके साथ बस में जाने को तैयार रहे.”

57. “सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे, हसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे.”

58. “ये मायने नहीं रखता की आप दुनिया में कैसे आये, ये मायने रखता है की आप यहाँ हैं.”

59. “उपवास अन्न का ही नहीं, बुरे विचारो का भी करे.”

60. “जब वो बहादुर था मैंने उसका सम्मान किया .पर जब वो महत्त्वाकांक्षी हुआ तो मैंने उसे मार दिया.”

61. “सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले, बल्कि ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए.”

62. “इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये.”

63. “जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं, वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है.”

64. “खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो।”

65. “सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं और अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं.”

66. “जल्दी गुस्सा करना जल्द ही आपको मूर्ख साबित कर देगा।”

67. “अगर आपको प्यार के कुछ शब्द सुनने है तो, पहले आपको प्यार के कुछ शब्द केहने भी पड़ेंगे.”

68. “जैसा आप सोचते हैं , वैसा आप बन जायेंगे।”

69. “सुख भी बहुत है, परेशानियाँ भी बहुत है, लाभ भी है, हानियाँ भी बहुत है, कया हुआ प्रभु ने थोड़े ग़म दे दिए, उसकी हम पर मेहरबानियाँ भी बहुत है.”

70. “गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।”

71. “ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी.”

72. “उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी  सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता.”

73. “क्यों चिंता करते है यदि लोग तुम्हे समज नहीं पाते, चिंता तो तुम्हे तब करनी चाहिए जब तुम खुद को समज नहीं पाते.”

74. “असफलता से डरो मत असफलता नहीं , बल्कि छोटा लक्ष्य बनाना अपराध है। महान प्रयसों में असफल होना भी शानदार होता है..!”

75. “एक शब्द में, यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो.”

76. “अभ्यास परिपूर्ण बनाता है। लम्बे समय तक अभ्यास करने के बाद , हमारा काम प्राकृतिक , कौशलपूर्ण , तेज और स्थिर हो जाता है..!”

77. “अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है.”

78. “यदि आपके अंदर किसी चीज का जूनून है और आप कड़ी मेहनत करते हैं , तो मुझे लगता है आप सफल होंगे..!”

79. “भी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है. ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है. अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं.”

80. “मैंने एक बार पढ़ा था -जो लोग दूसरों को पढ़ते और समझते हैं वो बुद्धिमान होते हैं लेकिन जो लोग खुद को पढ़ते और समझते हैं वो प्रबुध्ध होते हैं..!”

81. “साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट. अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे.”

82. “हमसे से हर व्यक्ति इस  दुनिया में किसी खास  मकसद के लिए है। इसलिए पुरानी बातों को भूलें और भविष्य के निर्माता बने..!”

83. “अतीत चला गया उसके लिए अपना समय खराब मत करिये। भविष्य के सपने मत देखिये वो कभी नहीं आएगा, केवल वर्तमान आपके पास है- वर्तमान में जियो.”

84. “लोग इसकी परवाह नहीं करते हैं कि आप कितना जानते हैं, वो ये जानना चाहते हैं कि आप कितना ख़याल रखते हैं...!”

85. “बीते समय के लिए मत रोइए, वो चला गया, और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है, वर्तमान में जियो , इसे सुन्दर बनाओ.”

86. “जब कभी कोई व्यक्ति कहता है कि वो ये  नहीं कर सकता है , तो असल में वो दो चीजें कह रहा होता है. या तो मुझे पता नहीं है कि ये कैसे होगा या मैं इसे करना नहीं चाहता..!”

87. “हमारे पास दो जीवन होते हैं , दूसरे जीवन का एहसास तब होता है , जब पहला खत्म हो जाता है.”

88. “अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं-तो आप कर सकते हैं !अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते हैं- तो आप नहीं कर सकते हैं !और किसी भी तरह से …आप सही हैं.!”

89. “हमेशा  ध्यान  में  रखिये  की  आपका  सफल  होने  का  संकल्प  किसी  भी  और  संकल्प  से  महत्त्वपूर्ण  है.”

90. “मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता.”

91. “साधारण  दिखने  वाले  लोग  ही  दुनिया  के  सबसे  अच्छे  लोग  होते  हैं : यही  वजह  है  कि  भगवान  ऐसे  बहुत  से  लोगों का निर्माण करते हैं.”

92. “अगर मैं एक दिन मर जाऊं तो मैं ख़ुशी से जाऊँगा क्योंकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की।  मेरे खेल ने मुझे ऐसा करने दिया क्योंकि ये दुनिया का सबसे बड़ा खेल है ।”

93. “इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे.”

94. “सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है, और कितनी अजीब बात है कि कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और इंसान का कभी पेट नहीं भरता.”

95. “इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं.”

96. “जब आप एक ऐसा आईडिया खोज लेते हैं जिसके बारे में आप सोचना नहीं छोड़ पाते, तो शायद वो एक अच्छा आईडिया है जिसपर आप आगे बढ़ सकते हैं ।”

97. “अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो , मेरा दृढ़तापूर्वक  मानना  है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं. पिता, माता और गुरु.”

98. “सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना.”

99. “गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं , यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो.”

100. “अगर हम अगली सदी की तरफ देखें तो लीडर वो होंगे जो दूसरों को शशक्त बना सकें.”

Tags : Good Thought of The Day in Hindi, Success Quotes in Hindi, Best Thoughts in Hindi, Motivational Thoughts Hindi Success, Funny Motivational Quotes in Hindi, Quotes on Education in Hindi, Special Thoughts in Hindi, Great Quotes in Hindi Language, Motivational Quotes in Hindi for Life

Related Post :

  • Inspirational Quotes in Hindi
  • Life Quotes in Hindi


Viewing all articles
Browse latest Browse all 315

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>