Inspirational Quotes in Hindi / Short Inspirational Business Work Success Quotes : All of us in our daily Life and Business to Work Daily Inspirational needed to achieve Success and Goals. That's all Goals Achieve, our team has created most valuable Short Inspirational Quotes Words and Inspirational Thoughts Sayings Quotes in Hindi for you, which you can use on any social networking site like Facebook and WhatsApp. Also, you can check out our Inspirational Quotes Words, Inspirational Sayings, A Inspirational Thoughts, Inspirational Quotes in English collection. If you're Student than this collection will help you to get better Rank and if your working any Business or Job than it will help you to Grow in your self.
Our collection has Fabulous InspirationalQuotes, Status for Whatsapp, Wishes, Sayings, Thoughts, Messages, Images and more. including this Inspirational Quotes in Hindi. Also, we would like to say thank you for visiting our site and giving us your valuable time. You can also share your feedback with us in the comment box...
Advertisement
1. “न भागना है न रुकना है बस चलते रहना है ।”
2. “भागने में Risk है, रुके रहने में तो उससे भी बड़ा Risk है तो करना क्या है? धीरे धीरे चलते रहना है ।”
3. “दुनिया की सबसे खूबसूरत चीजें ना ही देखी जा सकती हैं और ना ही छुई , उन्हें बस दिल से महसूस किया जा सकता है.”
4. “आप जो सोचते है वो आप बन जाते है ।”
5. “दर्द को सहना पड़ता है दुखों को सहना नहीं पड़ता दुःख को सिर्फ समझना पड़ता है ।”
Advertisement
6. “तितली की तरह उड़ो , मधुमक्खी की तरह काटो।”
7. “अगर Boring जगहों पर हमें Mind टिकाना आ गया तो Interesting जगह पर टिकाना तो खेल है भाई ।”
8. “अपने अंदर की आवाज़ सुनो क्योंकि जो आप मान लेते है वो आज नहीं तो कल बन जाते है ।”
9. “जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे ये दुनिया बिल्कुल आपको वैसी ही दिखेगी ।”
10. “यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं.”
Advertisement
11. “अरे मिलेगा भाई इतना मिलेगा जितना आप सपने में भी सोच नहीं सकते खिलाड़ी तो बनो अपने Field के पक्के खिलाड़ी तो बनो ।”
12. “Risk नाम की कोई भी चीज़ इस दुनिया में है ही नहीं ।”
13. “जब Desire Choose करना ही है तो बड़े से बड़ा Choose करो ना, बड़े से बड़ा दुनिया का सबसे बड़ा ।”
14. “अगर आपके अंदर लड़ने की Spirit है तो आप जीत लोगे ।”
15. “कोई भी ऐसा काम जो आप अपने पूरे दिल से करना चाहते हैं और उस काम को कर ले तो वो क्या है? Success है और उस काम को ना कर पाए मरते दम तक तो वो क्या है? Failure ।”
16. “है भगवान तू ने मुझे जितना दर्द देना है दे, जीतने दुःख देने है दे, जितनी मुश्किलें देनी है दे लेकिन इसके साथ साथ में उस दर्द को सहने की ताकत दे ।”
17. “जिसका Desire जितना बड़ा है उसकी Success उतनी ही बड़ी है ।”
18. “इस दुनिया में जो सबसे बड़ी Power है सबसे बड़ी Power वो है Desire की Power ।”
19. “बिना सोच की कार्रवाई और कार्रवाई बिना की सोच आपको 100 % की असफलता दे देंगी ।”
20. “जिस व्यक्ति के पास कल्पना नहीं है उसके पास पंख नहीं हैं।”
21. “सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ।”
22. “जो कर्म आपको अंदर से Strong करता है वो अच्छा कर्म है जो आपको अंदर से Weak करता है कमजोर करता है वो सब बुरे काम है ।”
23. “डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर!”
24. “Life में आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है? के आपको खुद की नज़रों में उठना है जो इंसान खुद की नज़रों में उठ गया वो दुनिया की नज़रों में तो अपने आप ही उठ जाएगा ।”
25. “फर्क सिर्फ सोच का होता हैं, सकारात्मक या नकारात्मक! वरना सीढियां वही होती है, जो किसी के लिए ऊपर जाती हैं, और किसी के लिए नीचे आती हैं.”
26. “अगर इस दुनिया में कोई भी काम है जो आप दिल से करना चाहते हो उस काम को इस दुनिया में एक भी ऐसा इंसान है जो कर रहा है तो आप भी खेल खेल में उस काम को कर सकते हो ।”
27. “इंतज़ार मत करिए. सही समय कभी नहीं आता.”
28. “Learning पे Focus करो Earning पे नहीं, Earning हमेशा Future में है Learning हमेशा Present Moment पे है Learning पे Focus करना है Earning पे नहीं ।”
29. “ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है, जीने में बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं, जब आग लगी हो सीने में !”
30. “सीखते रहना है जो सिख रहा है वो जिंदा है जिसने सीखना बंद किया वो जिंदा लाश है ।”
31. “तीन चीजें जादा देर तक नहीं छुप सकती, सूरज, चंद्रमा और सत्य.”
32. “जो आदमी अपनी आदतों को बदल सकता है तो उसका आने वाला कल आज से अलग हो सकता है लेकिन जो अपनी आदत नहीं बदल सकता कल भी वो ही होगा जो आजतक होता आया है ।”
33. “बड़ा वेतन और छोटी जिम्मेदारी शायद ही कभी एक साथ पाए जाते हैं.”
34. “मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है, जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है, मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही, दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।”
35. “एक Event में Fail होने से Life में Fail नहीं होते, एक Event का End Life का End नहीं है भाई ।”
36. “कोई भी सुझाव , योजना ,या उद्देश्य मन में विचार को बार-बार दोहरा कर बैठाया जा सकता है.”
37. “सबको पता है कि मौत आनी है एक दिन, फिर भी बेखबर सब यूँही जिये जा रहे हैं, औरों को तो नसीहत देते हैं खुश रहने की और खुद है कि लहू के घूँट पिये जा रहे हैं”
38. “जीते गा वो End में जो चलता रहेगा हर Situation (परिस्थिति) में ।”
39. “बिना जोखिम कुछ नहीं मिलता . और जोखिम वही उठाते हैं जो साहसी होते हैं.”
40. “बिना सेहत के जीवन जीवन नहीं है; बस पीड़ा की एक स्थिति है- मौत की छवि है.”
41. “Dr APJ Abdul Kalam, Students के लिए उनसे बड़ी Inpiration इस पूरी दुनिया में कोई नहीं है ।”
42. “अकेले हम कितना कम हासिल कर सकते हैं , साथ में कितना ज्यादा.”
43. “किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती अपने असल रूप को ना पहचानना है, और यह केवल आत्म ज्ञान प्राप्त कर के ठीक की जा सकती है.”
44. “मेरा Mission क्या है के India के अंदर और इस पूरे World के अंदर Unlimited Leaders खड़े करूँ ।”
45. “समुद्र शांत हो तो कोई भी जहाज चला सकता है.”
46. “मेरा मकसद है सिर्फ आपकी Life बदलने में नहीं बल्कि India की सारी की सारी Problem Solve करने में ।”
47. “जब भी आपको लोग बोलने लग जाए की आप पागल हो गए हो तो आप समझ जाना आप सही रास्ते पे है ।”
48. “शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है.”
49. “मैं इस दुनिया से चला जाऊँगा लेकिन मेरे जैसे लाखों लोग और आ जायेंगे सामने कोई और पागल होगा जो यहाँ पे ऐसा कुछ कर रहा होगा और ये दुनिया बदलेगी क्योंकि ये भी होना आसान है ।”
50. “प्रत्येक जीव स्वतंत्र है. कोई किसी और पर निर्भर नहीं करता.”
51. “एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो.”
52. “प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदमय है. आनंद बाहर से नहीं आता.”
53. “एक शब्द में, यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो.”
54. “हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो. घृणा से विनाश होता है.”
55. “उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता.”
56. “व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है.”
57. “मैं हर एक वस्तु में हूँ और उससे परे भी. मैं सभी रिक्त स्थान को भरता हूँ.”
58. “थोडा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है.”
59. “हम उस चीजों की तरफ देखते है जो हमारे पास में नहीं है और हम चाहते है तो हमारी किस्मत बुरी होती है और जब हम उस चीजों की तरफ देखते है जो हमारे पास में है उस क्षण में हमारी किस्मत अच्छी होती है ।”
60. “पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे.”
61. “आप जो कुछ भी देखते हैं उसका संग्रह हूँ मैं.”
62. “जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.”
63. “जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है.”
64. “ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.”
65. “कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये.”
66. “जहाँ प्रेम है वहां जीवन है.”
67. “अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये.”
68. “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है.अहिंसा उसे पाने का साधन.”
69. “एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।”
70. “भगवान का कोई धर्म नहीं है.”
71. “तीन लफ़्ज़ की हिफाजत नहीं कर सके। उसके हाथो जिंदगी की पूरी किताब क्या देते।”
72. “आप आज जो करते हैं उसपर भविष्य निर्भर करता है.”
73. “मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है, गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे।”
74. “प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है और फिर भी हम जिसकी कल्पना कर सकते हैं उसमे सबसे नम्र है.”
75. “चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहीर हो जाऊँगा, या तो मंज़िल मिल जायेगी,या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा ।”
76. “हार मत मानो, हमेशा अगला मौका ज़रूर आता है।”
77. “किस्मत ओर सुबह की नींद - कभी समय पर नहीं खुलती ।”
78. “जो तुम बोते हो वो तुम काटोगे जो मैं बोती हूँ वो मैं काटूंगी।”
79. “उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना ज़रूरी है, जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है।”
80. “सत्य और तथ्य में बहुत बड़ा अंतर है. तथ्य सत्य को छिपा सकते हैं.”
81. “आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।”
82. “ज़िन्दगी इसे जीने वाले को प्यार करती है.”
83. “सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो उपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो।”
84. “ज़िन्दगी को प्यार करने और उसके लिए लालची होने के बीच एक बहुत बारीक रेखा है.”
85. “सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ, अपनी तमन्नाओं के पर फैलाओ चाहे लाख मुसीबतें रास्ता रोके तुम्हारा, उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ।”
86. “उनमे से हर कोई किसी न किसी भेस में भगवान है.”
87. “मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे.”
88. “यदि आप सौ लोगो को नहीं खिला सकते तो एक को ही खिलाइए.”
89. “Fear को Overcome करने का सिर्फ एक ही तरीका है “Action”, जिस काम से डर लगता है उसे कर दो और कोई दूसरा तरीका नहीं है ।”
90. “शांति की शुरुआत मुस्कराहट से होती है.”
91. “Maditation करनी नहीं है ध्यान करना नहीं है, ध्यान देना है उसको बोलते है Real Maditation ।”
92. “जहाँ जाइये प्यार फैलाइए. जो भी आपके पास आये वह और खुश होकर लौटे.”
93. “कोई इंसान अगर जिंदगी में कुछ करना चाहता है या कुछ बनना चाहता है तो उसको जाकर के ये बोलना तू ये नहीं कर सकता उसकी हिम्मत को तोड़ना उसकी उम्मीद को तोड़ना एक बहुत बड़ा पाप है ।”
94. “एक सच्चा आदमी किसी से नफरत नहीं करता.”
95. “छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा हमारी कंपनी में ऐसा कोई काम नहीं है जो मैंने खुद अपने हाथ से ना किया हो ।”
96. “अवसर के बिना काबिलियत कुछ भी नहीं है.”
97. “अरे जो सोये हुए, हो डरे हुए हो, बैठे हुए हो, उठो खड़े हो आगे बढ़ो जो करना है करो कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता ओटो चलाना पड़ रहा है टैक्सी चलानी पड़ रही है चलाओ ना क्या बुराई है खाली क्यों बैठना है ।”
98. “कोई व्यक्ति सिर्फ चाह कर नास्तिक नहीं बन सकता.”
99. “जिसकी Awareness (जागरूकता) जितनी ज्यादा उसकी Possibilities (संभावनाएँ) उतनी ज्यादा, वो सिर्फ एक काम में नहीं वो किसी भी काम में हाथ डालेगा वो Successful हो जायेगा, किसी भी काम को बहुत जल्द सिख सकता है किसी भी काम में बहुत जल्द आगे बढ़ सकता है ।”
100. “कोई व्यक्ति अपने अधिकारों से ज्यादा अपने हितों के लिए लडेगा.”
100 Inspirational Quotes in Hindi | Inspirational Quotes |
Our collection has Fabulous InspirationalQuotes, Status for Whatsapp, Wishes, Sayings, Thoughts, Messages, Images and more. including this Inspirational Quotes in Hindi. Also, we would like to say thank you for visiting our site and giving us your valuable time. You can also share your feedback with us in the comment box...
2. “भागने में Risk है, रुके रहने में तो उससे भी बड़ा Risk है तो करना क्या है? धीरे धीरे चलते रहना है ।”
4. “आप जो सोचते है वो आप बन जाते है ।”
5. “दर्द को सहना पड़ता है दुखों को सहना नहीं पड़ता दुःख को सिर्फ समझना पड़ता है ।”
7. “अगर Boring जगहों पर हमें Mind टिकाना आ गया तो Interesting जगह पर टिकाना तो खेल है भाई ।”
8. “अपने अंदर की आवाज़ सुनो क्योंकि जो आप मान लेते है वो आज नहीं तो कल बन जाते है ।”
9. “जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे ये दुनिया बिल्कुल आपको वैसी ही दिखेगी ।”
10. “यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं.”
12. “Risk नाम की कोई भी चीज़ इस दुनिया में है ही नहीं ।”
14. “अगर आपके अंदर लड़ने की Spirit है तो आप जीत लोगे ।”
15. “कोई भी ऐसा काम जो आप अपने पूरे दिल से करना चाहते हैं और उस काम को कर ले तो वो क्या है? Success है और उस काम को ना कर पाए मरते दम तक तो वो क्या है? Failure ।”
16. “है भगवान तू ने मुझे जितना दर्द देना है दे, जीतने दुःख देने है दे, जितनी मुश्किलें देनी है दे लेकिन इसके साथ साथ में उस दर्द को सहने की ताकत दे ।”
17. “जिसका Desire जितना बड़ा है उसकी Success उतनी ही बड़ी है ।”
18. “इस दुनिया में जो सबसे बड़ी Power है सबसे बड़ी Power वो है Desire की Power ।”
19. “बिना सोच की कार्रवाई और कार्रवाई बिना की सोच आपको 100 % की असफलता दे देंगी ।”
20. “जिस व्यक्ति के पास कल्पना नहीं है उसके पास पंख नहीं हैं।”
21. “सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ।”
22. “जो कर्म आपको अंदर से Strong करता है वो अच्छा कर्म है जो आपको अंदर से Weak करता है कमजोर करता है वो सब बुरे काम है ।”
23. “डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर!”
24. “Life में आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है? के आपको खुद की नज़रों में उठना है जो इंसान खुद की नज़रों में उठ गया वो दुनिया की नज़रों में तो अपने आप ही उठ जाएगा ।”
25. “फर्क सिर्फ सोच का होता हैं, सकारात्मक या नकारात्मक! वरना सीढियां वही होती है, जो किसी के लिए ऊपर जाती हैं, और किसी के लिए नीचे आती हैं.”
26. “अगर इस दुनिया में कोई भी काम है जो आप दिल से करना चाहते हो उस काम को इस दुनिया में एक भी ऐसा इंसान है जो कर रहा है तो आप भी खेल खेल में उस काम को कर सकते हो ।”
27. “इंतज़ार मत करिए. सही समय कभी नहीं आता.”
28. “Learning पे Focus करो Earning पे नहीं, Earning हमेशा Future में है Learning हमेशा Present Moment पे है Learning पे Focus करना है Earning पे नहीं ।”
29. “ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है, जीने में बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं, जब आग लगी हो सीने में !”
30. “सीखते रहना है जो सिख रहा है वो जिंदा है जिसने सीखना बंद किया वो जिंदा लाश है ।”
31. “तीन चीजें जादा देर तक नहीं छुप सकती, सूरज, चंद्रमा और सत्य.”
32. “जो आदमी अपनी आदतों को बदल सकता है तो उसका आने वाला कल आज से अलग हो सकता है लेकिन जो अपनी आदत नहीं बदल सकता कल भी वो ही होगा जो आजतक होता आया है ।”
33. “बड़ा वेतन और छोटी जिम्मेदारी शायद ही कभी एक साथ पाए जाते हैं.”
34. “मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है, जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है, मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही, दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।”
35. “एक Event में Fail होने से Life में Fail नहीं होते, एक Event का End Life का End नहीं है भाई ।”
36. “कोई भी सुझाव , योजना ,या उद्देश्य मन में विचार को बार-बार दोहरा कर बैठाया जा सकता है.”
37. “सबको पता है कि मौत आनी है एक दिन, फिर भी बेखबर सब यूँही जिये जा रहे हैं, औरों को तो नसीहत देते हैं खुश रहने की और खुद है कि लहू के घूँट पिये जा रहे हैं”
38. “जीते गा वो End में जो चलता रहेगा हर Situation (परिस्थिति) में ।”
39. “बिना जोखिम कुछ नहीं मिलता . और जोखिम वही उठाते हैं जो साहसी होते हैं.”
40. “बिना सेहत के जीवन जीवन नहीं है; बस पीड़ा की एक स्थिति है- मौत की छवि है.”
41. “Dr APJ Abdul Kalam, Students के लिए उनसे बड़ी Inpiration इस पूरी दुनिया में कोई नहीं है ।”
42. “अकेले हम कितना कम हासिल कर सकते हैं , साथ में कितना ज्यादा.”
43. “किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती अपने असल रूप को ना पहचानना है, और यह केवल आत्म ज्ञान प्राप्त कर के ठीक की जा सकती है.”
44. “मेरा Mission क्या है के India के अंदर और इस पूरे World के अंदर Unlimited Leaders खड़े करूँ ।”
45. “समुद्र शांत हो तो कोई भी जहाज चला सकता है.”
46. “मेरा मकसद है सिर्फ आपकी Life बदलने में नहीं बल्कि India की सारी की सारी Problem Solve करने में ।”
47. “जब भी आपको लोग बोलने लग जाए की आप पागल हो गए हो तो आप समझ जाना आप सही रास्ते पे है ।”
48. “शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है.”
49. “मैं इस दुनिया से चला जाऊँगा लेकिन मेरे जैसे लाखों लोग और आ जायेंगे सामने कोई और पागल होगा जो यहाँ पे ऐसा कुछ कर रहा होगा और ये दुनिया बदलेगी क्योंकि ये भी होना आसान है ।”
50. “प्रत्येक जीव स्वतंत्र है. कोई किसी और पर निर्भर नहीं करता.”
51. “एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो.”
52. “प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदमय है. आनंद बाहर से नहीं आता.”
53. “एक शब्द में, यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो.”
54. “हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो. घृणा से विनाश होता है.”
55. “उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता.”
56. “व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है.”
57. “मैं हर एक वस्तु में हूँ और उससे परे भी. मैं सभी रिक्त स्थान को भरता हूँ.”
58. “थोडा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है.”
59. “हम उस चीजों की तरफ देखते है जो हमारे पास में नहीं है और हम चाहते है तो हमारी किस्मत बुरी होती है और जब हम उस चीजों की तरफ देखते है जो हमारे पास में है उस क्षण में हमारी किस्मत अच्छी होती है ।”
60. “पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे.”
61. “आप जो कुछ भी देखते हैं उसका संग्रह हूँ मैं.”
62. “जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.”
63. “जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है.”
64. “ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.”
65. “कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये.”
66. “जहाँ प्रेम है वहां जीवन है.”
67. “अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये.”
68. “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है.अहिंसा उसे पाने का साधन.”
69. “एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।”
70. “भगवान का कोई धर्म नहीं है.”
71. “तीन लफ़्ज़ की हिफाजत नहीं कर सके। उसके हाथो जिंदगी की पूरी किताब क्या देते।”
72. “आप आज जो करते हैं उसपर भविष्य निर्भर करता है.”
73. “मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है, गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे।”
74. “प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है और फिर भी हम जिसकी कल्पना कर सकते हैं उसमे सबसे नम्र है.”
75. “चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहीर हो जाऊँगा, या तो मंज़िल मिल जायेगी,या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा ।”
76. “हार मत मानो, हमेशा अगला मौका ज़रूर आता है।”
77. “किस्मत ओर सुबह की नींद - कभी समय पर नहीं खुलती ।”
78. “जो तुम बोते हो वो तुम काटोगे जो मैं बोती हूँ वो मैं काटूंगी।”
79. “उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना ज़रूरी है, जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है।”
80. “सत्य और तथ्य में बहुत बड़ा अंतर है. तथ्य सत्य को छिपा सकते हैं.”
81. “आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।”
82. “ज़िन्दगी इसे जीने वाले को प्यार करती है.”
83. “सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो उपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो।”
84. “ज़िन्दगी को प्यार करने और उसके लिए लालची होने के बीच एक बहुत बारीक रेखा है.”
85. “सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ, अपनी तमन्नाओं के पर फैलाओ चाहे लाख मुसीबतें रास्ता रोके तुम्हारा, उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ।”
86. “उनमे से हर कोई किसी न किसी भेस में भगवान है.”
87. “मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे.”
88. “यदि आप सौ लोगो को नहीं खिला सकते तो एक को ही खिलाइए.”
89. “Fear को Overcome करने का सिर्फ एक ही तरीका है “Action”, जिस काम से डर लगता है उसे कर दो और कोई दूसरा तरीका नहीं है ।”
90. “शांति की शुरुआत मुस्कराहट से होती है.”
91. “Maditation करनी नहीं है ध्यान करना नहीं है, ध्यान देना है उसको बोलते है Real Maditation ।”
92. “जहाँ जाइये प्यार फैलाइए. जो भी आपके पास आये वह और खुश होकर लौटे.”
93. “कोई इंसान अगर जिंदगी में कुछ करना चाहता है या कुछ बनना चाहता है तो उसको जाकर के ये बोलना तू ये नहीं कर सकता उसकी हिम्मत को तोड़ना उसकी उम्मीद को तोड़ना एक बहुत बड़ा पाप है ।”
94. “एक सच्चा आदमी किसी से नफरत नहीं करता.”
95. “छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा हमारी कंपनी में ऐसा कोई काम नहीं है जो मैंने खुद अपने हाथ से ना किया हो ।”
96. “अवसर के बिना काबिलियत कुछ भी नहीं है.”
97. “अरे जो सोये हुए, हो डरे हुए हो, बैठे हुए हो, उठो खड़े हो आगे बढ़ो जो करना है करो कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता ओटो चलाना पड़ रहा है टैक्सी चलानी पड़ रही है चलाओ ना क्या बुराई है खाली क्यों बैठना है ।”
98. “कोई व्यक्ति सिर्फ चाह कर नास्तिक नहीं बन सकता.”
99. “जिसकी Awareness (जागरूकता) जितनी ज्यादा उसकी Possibilities (संभावनाएँ) उतनी ज्यादा, वो सिर्फ एक काम में नहीं वो किसी भी काम में हाथ डालेगा वो Successful हो जायेगा, किसी भी काम को बहुत जल्द सिख सकता है किसी भी काम में बहुत जल्द आगे बढ़ सकता है ।”
100. “कोई व्यक्ति अपने अधिकारों से ज्यादा अपने हितों के लिए लडेगा.”