Happy Independence Day WhatsApp Status in Hindi / Independence Day Quotes / Independence Day Wishes: Hey! Everyone... This time we come up with extremely Best and Happy Independence Day Status for WhatsApp in Hindi / 15 August Independence Day Wishes SMS Text Messages in Hindi for Everyone. We have created only the Inspirational WhatsApp Status in Hindi to impress your Friends and Country Lovers. Which you can share this collection with you Friends and stay connect with us for more update!
Our collection has Fabulous Happy Independence DayWhatsapp Status, Wishes Quotes, Sayings, Thoughts, Messages, Images and more. Also, we would like to say thank you for helping us by providing these Awesome WhatsApp Status Quotes. You can also share your favorite WhatsApp Status and Quotes with us in the comment box...
Advertisement
1. “आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे वन्दे मातरम ।”
2. “15 अगस्त आ रहा है! मैं गाँधी जी के फोटो जमा कर रहा हूँ! कृपा करके घर में जितने भी 10, 20, 50,100, 500 और 1000 के नोट हैं, मुझे भेज दो पुराने भी चल जायेगें ।”
3. “दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फत, मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी स्वाधीनता दिवस मुबारक ।”
4. “आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी कभी बेकार ना होने देंगे, बची हो जो एक बूँद भी लहू की तो, भारत माँ का आँचल कभी नीलाम ना होने देंगे स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
5. “आजाद भारत के नालायक जवानों, अगर आज वैलेंटाइन का दिन होता, या फ्रेंडशिप दिन होता, तो इनबोक्स फुल होता, चलो जल्दी से उठो और सबको बधाई दो ।”
Advertisement
6. “आओ झुक कर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है, वो खून जो देश के काम आता है, स्वाधीनता दिवस की आपको हार्दिक बधाई ।”
7. “आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें ।”
8. “आओ मिलकर पतंग उड़ायें, हो जायें सब मस्त, भेद भाव ना कोई रखें आ गयी 15 अगस्त रंग बिरंगी नीली पीली पतंगे हैं, लहराती काली काली घटायें भी अब सब इसमें छिप जाती हैं, हरे भगवे रंग से रंगा अंबर लगे प्यारा, हमें गर्व भारत पे जो देश है, हमारा चूमो मिट्टी को जिसमें यमुना सरस्वती और है, गंगा झूमो नाचो ख़ुशी मनाओ आई 15 अगस्त यूँ ही लहराता रहे हमारा तिरंगा स्वतंत्रता दिवस की आप सब को हार्दिक बधाई ।”
9. “मिलते नहीं जो हक वो लिए जाते हैं, हैं आज़ाद हम पर गुलाम किये जाते हैं, उन सिपाहियों को शत-शत नमन करो, मौत के साए में जो जिए जाते हैं, हैप्पी स्वतंत्रता दिवस ।”
10. “ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना, स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
Advertisement
11. “महत्वपूर्ण सुचना: जिन भाईयों की बीवी मायके चली गयी है, वो कुछ दिनों के लिए छत पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं ।”
12. “ज़माने भर में मिलते हैं, आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं, कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता, स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
13. “आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें, स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई ।”
14. “इंतज़ार की घड़ियाँ समाप्त सिर्फ 5 दिन बाद जी हां सिर्फ 5 दिन बाद 15 अगस्त को हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी लगातार 1 घंटे बोलेंगे एक ऐतिहासिक दिन ।”
15. “वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है, दीवार नफ़रत की मेरी खुशनसीबी मिली ज़िंदगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्म में स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
16. “यूनान-ओ-मिस्र-ओ रोमा सब मिट गए जहां से अब तक मगर है, बाकि नाम-ओ-निशाँ हमारा कुछ बात है, की हस्तीम मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है, दुश्मन दौर-ए-ज़मां हमारा सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामाएं ।”
17. “भारत भूमि है, महान इसकी मिट्टी मेरा मान, इसके गली और कूचे पल पल भूले न भूले रंग यहाँ के है, दो चार भारत भूमि है, महान माटी की सोंधी खुशबू तितलियाँ घूमे चारों और भारत भूमि है, महान स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
18. “लहू में डूब रही है, फिजा-ए-अर्ज़-ए-वतन मैं किस जूँ से कहूं, जशन-ए-आज़ादी मुबारक ।”
19. “ये बात हवायों को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफ़ज़त की हमने, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें ।”
20. “नफरत बुरी है, न पालो इसे दिलो में खालिश है, निकालो इसे न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका ये सबका वतन है, संभालों इसे स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।”
21. “वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है, दीवार नफरत की मेरी खुशनसीबी है, मिली ज़िन्दगी इस चमन में भुला न सके कोई खुशबू इसकी सातो जनम में, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
22. “आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है! 15 अगस्त मुबारक ।”
23. “कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है, स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
24. “वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है, दीवार नफरत की मेरी खुशनसीबी है, मिली ज़िन्दगी इस चमन में भुला न सके कोई खुशबु इसकी सातो जनम में! स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
25. “ना पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है, कि हम हिंदुस्तानी हैं, स्वतंत्रता दिवस मुबारक ।”
26. “दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है, सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक शरीर में जान है, आज़ादी दिवस की शुभ कामनायें ।”
27. “चड़ गये जो हंसकर सूली खाई जिन्होने सीने पर गोली हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर हम सब उनको सलाम करते हैं, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
28. “तहे दिल से मुबारक करते हैं, चलो आज फिर उन आज़ादी के लम्हों को याद करते हैं, कुर्बान हुए थे जो वीर जवान भारत देश के लिए, उनके जज़्बे और वीरता को चलो आज प्रणाम करते हैं, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
29. “चड़ गये जो हंसकर सूली खाई जिन्होने सीने पर गोली हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर हम सब उनको सलाम करते हैं, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
30. “अगर आप शादी-शुदा हैं, तो कृपया इस पर ध्यान ना दें बाकी सब को आज़ादी दिवस मुबारक़ ।”
31. “ये बात हवायों को बताये रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफ़ज़त की हमने ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना, स्वतंत्र दिवस का हार्दीक अभिनन्दन ।”
32. “चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें जिसमे बहकर आज़ादी पहुँची थी किनारे पे देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें स्वतंत्रता दिवस मुबारक ।”
33. “जो विवाहित हैं, वो इसे नज़रंदाज़ करें बाकि सब को स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो ।”
34. “अब तक जिसका खून न खौला वो खून नहीं, वो पानी है, जो देश के काम ना आये वो बेकार की जवानी है, भारत माता की जय ।”
35. “मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है, स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ, स्वतंत्रता दिवस मुबारक ।”
36. “अब तक जिसका खून न खौला वो खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है, बोलो भारत माता की जय, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
37. “ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना, स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
38. “मैं देश भक्ति हूँ, साल में 2 बार आती हूँ ।”
39. “जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है ।”
40. “हीरो वह होता है, जो स्वतंत्रता के साथ आई जिम्मेदारियों को समझता है ।”
41. “हमको उजाला देने के लिए जो बुझे उन, दीपकों की पावन क़तारों को नमन है, वन्दे मातरम गीत गाते गाते चूम लिए, फाँसी वाले उन पुण्य हारों को नमन है, स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभ-कामनाएं ।”
42. “सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुले हैं, इसकी वो गुलसितां हमारा ।”
43. “मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना ।”
44. “आज़्म-ए-वफ़ा मेरे वतन के साथ मेरी खुशियाँ मेरे वतन के साथ मेरा खून पसीना वतन के साथ ये जज़्बा मेरे ख़्वाबों के साथ! स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
45. “भारत माँ तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
46. “दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब होश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आज दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ।”
47. “आज मैं आप से अपने दिल की बात कहना चाहता हूँ, हाँ वही तीन अलफ़ाज़ जो आप सुनना चाहते हैं, वो ही तीन अलफ़ाज़ जो आप के दिल को छू लें हैप्पी स्वतंत्रता दिवस! स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
48. “दिल के हर कोर से, दिल के हर पोर से, दिल के हर छोर से, दिल के हर और से, और चहुँ और से आप सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
49. “चलो फिर से खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं, सुनहरा रंग है, गणतंत्र का शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं, आप सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
50. “गांधी स्वप्न जब सत्य बना देश तभी जब गणतंत्र बना आज फिर से याद करें वो मेहनत जो थी की वीरों ने, और भारत स्वतंत्रता बना। आप सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
51. “सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है ।”
52. “ना दूध दूंगा ना खीर दूंगा, कश्मीर की तरफ देखेगा तो चीर दूंगा, ये तो हमारे नेता ही नाकारा हैं, तभी तो पकिस्तान नाम 'तुम्हारा'है, मिटा दूंगा हस्ती तुम्हारी 'भारत'नाम हमारा है, शुभ स्वतंत्रता दिवस ।”
53. “क्यों मरते हो यारो सनम के लिए, ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए, मरना है तो मरो वतन के लिए, तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए, शुभ स्वतंत्रता दिवस ।”
54. “कृपया खुजली, रुसी, मैल एवम बदबू से निजात पाने के लिए स्नान द्वारा अपनी वैधता का पुनः भरण करें! आपको स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।”
55. “चलो फिर से खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं, याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ।”
56. “हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर धर्म की रक्षा की है, सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने की प्रतिज्ञा की है, ऐसा सशक्त और मज़बूत लोकतंत्र किया तैयार, जिसकी हर देशवासी ने दिल से इच्छा की है, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
57. “आप सभी देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं आइए आज से हम सब संकल्प लेते हैं, भारत देश को भ्रष्टाचार मुक्त खुशहाल देश बनायेंगे जय हिन्द, जय भारत ।”
58. “तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है, तो वतन से करो इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।”
59. “मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है, गरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पायोगे ।”
60. “जिंदगी में कुछ फैसले हम खुद लेते हैं, और कुछ हमारी तकदीर बस अंतर तो सिर्फ इतना है, कि तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते और हमारे फैसले तकदीर पसंद नहीं करती ।”
61. “हिंसक तरीकों से हिंसक स्वतंत्रता मिलेगी. यह दुनिया के लिए और खुद भारत के लिए एक गंभीर खतरा होगा ।”
62. “जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो ज़ुबान पर हर वक्त मिठास को रहने दो यही अंदाज है, जीने का कि ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो ।”
63. “हम कड़वी गोली को जल्दी से गटक जाते हैं, परंतु मीठी चॉकलेट को खूब चबा कर खाते हैं, इसी तरह जीवन में बुरे समय को जल्दी भूलें और अच्छे समय का खूब आनंद उठायें ।”
64. “इंसान भी कितना अनोखा जीव है, पहले भगवान के आगे हाथ जोड़ कर धन - संपत्ति मांगता है, फिर गर्व से उसी भगवान को दान देकर, नीचे अपना नाम लिखा करता है ।”
65. “वन्दे मातरम् सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम् शस्यशामलां मातरम् । स्वतंत्रा दिवस की शुभ कामनाएं ।”
66. “कौन कहता है “पैसा” सबकुछ खरीद सकता है, “दम” है तो टूटे हुए “विश्वास” को पाकर दिखाए ।”
67. “तीन लफ़्ज़ की हिफाजत नहीं कर सके। उसके हाथो जिंदगी की पूरी किताब क्या देते ।”
68. “आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें ।”
69. “"मेरा जूता है, जापानी पतलून है, इंग्लिश तानी सर पर लाल टोपी रुसी फिर भी दिल है, हिन्दुस्तानी, स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।”
70. “वतन हमारा ऐसे ना छीन पाये कोई रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाये कोई दिल हमारे एक हैं, एक है, हमारी जान हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं, इसकी शान, स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।”
71. “जो लोग दूसरों को आजादी नहीं, देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता ।”
72. “खाली पेट वाले झंडे बेच रहे हैं, और भरे पेट वाले मुल्क ।”
73. “जिन्हे सपने देखना अच्छा लगता है, उन्हे रात छोटी लगती है, जिन्हे सपने पुरे करना अच्छा लगता है, उन्हे दिन छोटा लगता है ।”
74. “आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम देशवासी अपने हाथ धरें, आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें ।”
75. “एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है ।”
76. “उदास होने के लिए उम्र पड़ी है, नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है, अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना! क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है ।”
77. “चंदन से वंदन ज्यादा शीतल होता है, योगी होने के बजाय उपयोगी होना ज्यादा अच्छा है, प्रभाव अच्छा होने के बजाय स्वभाव अच्छा होना ज्यादा जरूरी है। हँसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है, मगर हँसकर किया हुआ कार्य आपकी पहचान बढ़ाता है ।”
78. “भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास इसीलिए हर देशवासी को इसमें है, विश्वास। स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
79. “भरोसा बहुत बङी पूँजी है यूँ ही नहीं बाँटी जाती यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बन जाता हे ।”
80. “देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं, हम कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं, हम। गणतंत्र दिवस मुबारक हो ।”
81. “संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे, हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे हम मिलजुल के रहे ऐसे की मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे ।”
82. “वतन हमारा ऐसे, ना छीन पाये कोई रिश्ता हमारा ऐसे, ना तोड़ पाये कोई दिल हमारे एक हैं, एक है, हमारी जान हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान। शुभ स्वतंत्रता दिवस।”
83. “नहीं सिर्फ जश्न मनाना नहीं सिर्फ झंडे लहराना यह काफी नहीं है, वतन पर यादों को नहीं भुलाना जो क़ुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को बढ़ाना खुद के लिए नहीं ज़िंदगी वतन के लिए लुटाना। गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई ।”
84. “देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं, हम कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं, हम. गणतंत्र दिवस मुबारक ।”
85. “ज़माने भर में मिलते हैं, आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं, कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। आज़ादी की हार्दिक शुभकामनाएं!”
86. “विकास के लिए सबसे अच्छा मार्ग आज़ादी का मार्ग है ।”
87. “दाग़ गुलामी का धोया है, जान लुटा कर दीप जलाए हैं, कितने दीप बुझा कर मिली है, जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर, आज़ादी की शुभकामनाएं ।”
88. “मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है, छाती चीर कर देख लो अन्दर बैठा हिंदुस्तान है, जय हिन्द। जय भारत। शुभ 15 अगस्त ।”
89. “आपको एवं आपके परिवार को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं ।”
90. “हम तो निकले ही थे घर से बांधकर सर पे कफ़न जाँ हथेली पर लिये लो बढ चले हैं, ये कदम जिंदगी तो अपनी मेहमाँ मौत की महफ़िल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ।”
91. “वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी कि मिली ज़िन्दगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
92. “स्वतंत्रता की कीमत हमेशा अधिक होती है, लेकिन अमेरिकियों ने हमेशा यह कीमत चुकाई है, और हमें एक मार्ग कभी नहीं चुनना चाहिए, और वो मार्ग है, समर्पण और हार मानने का ।”
93. “आततायी कभी स्वेछा से आज़ादी नहीं देता, पीड़ितों द्वारा इसकी मांग की जानी चाहिए ।”
94. “आओ दोस्तों तुम्हें सुनाऊँ कहानी हिंदुस्तान की, सुभाष चंदर बोस और भगत सिंह जैसे वीरों के अभिमान की जाति अलग, धरम अलग पर सबका बस एक ही नारा है, भारत माता की रक्षा करना लक्ष्य यही हमारा है, 15 अगस्त की सभी देशवासियों को बधाई ।”
95. “किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं, किया जा सकता.वह जीवन है, भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा ?”
96. “ईश्वर की कृपा से हमारे देश में तीन बेहद कीमती चीजें उपलब्ध हैं: भाषण की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता,और इनमे से किसी का भी प्रयोग ना करने का विवेक.”
97. “मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है, स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ ।”
98. “चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर. हम उनको सलाम करते हैं, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
99. “न सर झुका है, कभी और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है, वही. जिओ सच्चे भारतीय बन कर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
100. “नफरत बुरी है, न पालो इसे दिलो में खालिश है, निकालो इसे न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका ये सबका वतन है, संभालों इसे! स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।”
We hope that you liked our collection of Hindi Status - Whatsapp Status in Hindi of 100 Happy Independence Day Status for WhatsApp in Hindi | 15th August Slogan for WhatsApp and Facebook or in any Social Networking Site or app, and stay connected with us for more updates!
Related Topic : Coming Soon...
Tags : 15th August Slogan, Happy Independence Day Status for Whatsapp in Hindi - Happy Independence Day Whatsapp Status in Hindi, Independence Day Wishes in Hindi, Thoughts on Independence Day in Hindi, Independence Day Status SMS Text Messages
Related Post :
100+ Happy Independence Day Wishes Quotes Status in Hindi | 15th August |
Our collection has Fabulous Happy Independence DayWhatsapp Status, Wishes Quotes, Sayings, Thoughts, Messages, Images and more. Also, we would like to say thank you for helping us by providing these Awesome WhatsApp Status Quotes. You can also share your favorite WhatsApp Status and Quotes with us in the comment box...
Happy Independence Day Status for Whatsapp in Hindi
1. “आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे वन्दे मातरम ।”
2. “15 अगस्त आ रहा है! मैं गाँधी जी के फोटो जमा कर रहा हूँ! कृपा करके घर में जितने भी 10, 20, 50,100, 500 और 1000 के नोट हैं, मुझे भेज दो पुराने भी चल जायेगें ।”
3. “दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फत, मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी स्वाधीनता दिवस मुबारक ।”
4. “आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी कभी बेकार ना होने देंगे, बची हो जो एक बूँद भी लहू की तो, भारत माँ का आँचल कभी नीलाम ना होने देंगे स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
5. “आजाद भारत के नालायक जवानों, अगर आज वैलेंटाइन का दिन होता, या फ्रेंडशिप दिन होता, तो इनबोक्स फुल होता, चलो जल्दी से उठो और सबको बधाई दो ।”
7. “आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें ।”
8. “आओ मिलकर पतंग उड़ायें, हो जायें सब मस्त, भेद भाव ना कोई रखें आ गयी 15 अगस्त रंग बिरंगी नीली पीली पतंगे हैं, लहराती काली काली घटायें भी अब सब इसमें छिप जाती हैं, हरे भगवे रंग से रंगा अंबर लगे प्यारा, हमें गर्व भारत पे जो देश है, हमारा चूमो मिट्टी को जिसमें यमुना सरस्वती और है, गंगा झूमो नाचो ख़ुशी मनाओ आई 15 अगस्त यूँ ही लहराता रहे हमारा तिरंगा स्वतंत्रता दिवस की आप सब को हार्दिक बधाई ।”
9. “मिलते नहीं जो हक वो लिए जाते हैं, हैं आज़ाद हम पर गुलाम किये जाते हैं, उन सिपाहियों को शत-शत नमन करो, मौत के साए में जो जिए जाते हैं, हैप्पी स्वतंत्रता दिवस ।”
10. “ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना, स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
Happy Independence Day Whatsapp Status in Hindi
11. “महत्वपूर्ण सुचना: जिन भाईयों की बीवी मायके चली गयी है, वो कुछ दिनों के लिए छत पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं ।”
12. “ज़माने भर में मिलते हैं, आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं, कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता, स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
13. “आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें, स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई ।”
14. “इंतज़ार की घड़ियाँ समाप्त सिर्फ 5 दिन बाद जी हां सिर्फ 5 दिन बाद 15 अगस्त को हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी लगातार 1 घंटे बोलेंगे एक ऐतिहासिक दिन ।”
15. “वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है, दीवार नफ़रत की मेरी खुशनसीबी मिली ज़िंदगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्म में स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
16. “यूनान-ओ-मिस्र-ओ रोमा सब मिट गए जहां से अब तक मगर है, बाकि नाम-ओ-निशाँ हमारा कुछ बात है, की हस्तीम मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है, दुश्मन दौर-ए-ज़मां हमारा सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामाएं ।”
17. “भारत भूमि है, महान इसकी मिट्टी मेरा मान, इसके गली और कूचे पल पल भूले न भूले रंग यहाँ के है, दो चार भारत भूमि है, महान माटी की सोंधी खुशबू तितलियाँ घूमे चारों और भारत भूमि है, महान स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
18. “लहू में डूब रही है, फिजा-ए-अर्ज़-ए-वतन मैं किस जूँ से कहूं, जशन-ए-आज़ादी मुबारक ।”
19. “ये बात हवायों को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफ़ज़त की हमने, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें ।”
20. “नफरत बुरी है, न पालो इसे दिलो में खालिश है, निकालो इसे न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका ये सबका वतन है, संभालों इसे स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।”
15th August Independence Day Wishes in Hindi
21. “वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है, दीवार नफरत की मेरी खुशनसीबी है, मिली ज़िन्दगी इस चमन में भुला न सके कोई खुशबू इसकी सातो जनम में, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
22. “आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है! 15 अगस्त मुबारक ।”
23. “कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है, स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
24. “वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है, दीवार नफरत की मेरी खुशनसीबी है, मिली ज़िन्दगी इस चमन में भुला न सके कोई खुशबु इसकी सातो जनम में! स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
25. “ना पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है, कि हम हिंदुस्तानी हैं, स्वतंत्रता दिवस मुबारक ।”
100 Happy Independence Day Status for WhatsApp in Hindi |
26. “दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है, सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक शरीर में जान है, आज़ादी दिवस की शुभ कामनायें ।”
27. “चड़ गये जो हंसकर सूली खाई जिन्होने सीने पर गोली हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर हम सब उनको सलाम करते हैं, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
28. “तहे दिल से मुबारक करते हैं, चलो आज फिर उन आज़ादी के लम्हों को याद करते हैं, कुर्बान हुए थे जो वीर जवान भारत देश के लिए, उनके जज़्बे और वीरता को चलो आज प्रणाम करते हैं, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
29. “चड़ गये जो हंसकर सूली खाई जिन्होने सीने पर गोली हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर हम सब उनको सलाम करते हैं, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
30. “अगर आप शादी-शुदा हैं, तो कृपया इस पर ध्यान ना दें बाकी सब को आज़ादी दिवस मुबारक़ ।”
Thoughts on Independence Day in Hindi
31. “ये बात हवायों को बताये रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफ़ज़त की हमने ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना, स्वतंत्र दिवस का हार्दीक अभिनन्दन ।”
32. “चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें जिसमे बहकर आज़ादी पहुँची थी किनारे पे देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें स्वतंत्रता दिवस मुबारक ।”
33. “जो विवाहित हैं, वो इसे नज़रंदाज़ करें बाकि सब को स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो ।”
34. “अब तक जिसका खून न खौला वो खून नहीं, वो पानी है, जो देश के काम ना आये वो बेकार की जवानी है, भारत माता की जय ।”
35. “मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है, स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ, स्वतंत्रता दिवस मुबारक ।”
36. “अब तक जिसका खून न खौला वो खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है, बोलो भारत माता की जय, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
37. “ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना, स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
38. “मैं देश भक्ति हूँ, साल में 2 बार आती हूँ ।”
39. “जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है ।”
40. “हीरो वह होता है, जो स्वतंत्रता के साथ आई जिम्मेदारियों को समझता है ।”
Independence Day Status SMS Text Messages
41. “हमको उजाला देने के लिए जो बुझे उन, दीपकों की पावन क़तारों को नमन है, वन्दे मातरम गीत गाते गाते चूम लिए, फाँसी वाले उन पुण्य हारों को नमन है, स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभ-कामनाएं ।”
42. “सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुले हैं, इसकी वो गुलसितां हमारा ।”
43. “मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना ।”
44. “आज़्म-ए-वफ़ा मेरे वतन के साथ मेरी खुशियाँ मेरे वतन के साथ मेरा खून पसीना वतन के साथ ये जज़्बा मेरे ख़्वाबों के साथ! स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
45. “भारत माँ तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
46. “दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब होश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आज दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ।”
47. “आज मैं आप से अपने दिल की बात कहना चाहता हूँ, हाँ वही तीन अलफ़ाज़ जो आप सुनना चाहते हैं, वो ही तीन अलफ़ाज़ जो आप के दिल को छू लें हैप्पी स्वतंत्रता दिवस! स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”
48. “दिल के हर कोर से, दिल के हर पोर से, दिल के हर छोर से, दिल के हर और से, और चहुँ और से आप सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
49. “चलो फिर से खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं, सुनहरा रंग है, गणतंत्र का शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं, आप सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
50. “गांधी स्वप्न जब सत्य बना देश तभी जब गणतंत्र बना आज फिर से याद करें वो मेहनत जो थी की वीरों ने, और भारत स्वतंत्रता बना। आप सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
100 Happy Independence Day Status for WhatsApp in Hindi |
15th August Slogan Happy Independence Day in Hindi
51. “सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है ।”
52. “ना दूध दूंगा ना खीर दूंगा, कश्मीर की तरफ देखेगा तो चीर दूंगा, ये तो हमारे नेता ही नाकारा हैं, तभी तो पकिस्तान नाम 'तुम्हारा'है, मिटा दूंगा हस्ती तुम्हारी 'भारत'नाम हमारा है, शुभ स्वतंत्रता दिवस ।”
53. “क्यों मरते हो यारो सनम के लिए, ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए, मरना है तो मरो वतन के लिए, तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए, शुभ स्वतंत्रता दिवस ।”
54. “कृपया खुजली, रुसी, मैल एवम बदबू से निजात पाने के लिए स्नान द्वारा अपनी वैधता का पुनः भरण करें! आपको स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।”
55. “चलो फिर से खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं, याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ।”
56. “हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर धर्म की रक्षा की है, सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने की प्रतिज्ञा की है, ऐसा सशक्त और मज़बूत लोकतंत्र किया तैयार, जिसकी हर देशवासी ने दिल से इच्छा की है, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
57. “आप सभी देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं आइए आज से हम सब संकल्प लेते हैं, भारत देश को भ्रष्टाचार मुक्त खुशहाल देश बनायेंगे जय हिन्द, जय भारत ।”
58. “तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है, तो वतन से करो इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।”
59. “मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है, गरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पायोगे ।”
60. “जिंदगी में कुछ फैसले हम खुद लेते हैं, और कुछ हमारी तकदीर बस अंतर तो सिर्फ इतना है, कि तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते और हमारे फैसले तकदीर पसंद नहीं करती ।”
Happy Independence Day Status for Whatsapp in Hindi
61. “हिंसक तरीकों से हिंसक स्वतंत्रता मिलेगी. यह दुनिया के लिए और खुद भारत के लिए एक गंभीर खतरा होगा ।”
62. “जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो ज़ुबान पर हर वक्त मिठास को रहने दो यही अंदाज है, जीने का कि ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो ।”
63. “हम कड़वी गोली को जल्दी से गटक जाते हैं, परंतु मीठी चॉकलेट को खूब चबा कर खाते हैं, इसी तरह जीवन में बुरे समय को जल्दी भूलें और अच्छे समय का खूब आनंद उठायें ।”
64. “इंसान भी कितना अनोखा जीव है, पहले भगवान के आगे हाथ जोड़ कर धन - संपत्ति मांगता है, फिर गर्व से उसी भगवान को दान देकर, नीचे अपना नाम लिखा करता है ।”
65. “वन्दे मातरम् सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम् शस्यशामलां मातरम् । स्वतंत्रा दिवस की शुभ कामनाएं ।”
66. “कौन कहता है “पैसा” सबकुछ खरीद सकता है, “दम” है तो टूटे हुए “विश्वास” को पाकर दिखाए ।”
67. “तीन लफ़्ज़ की हिफाजत नहीं कर सके। उसके हाथो जिंदगी की पूरी किताब क्या देते ।”
68. “आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें ।”
69. “"मेरा जूता है, जापानी पतलून है, इंग्लिश तानी सर पर लाल टोपी रुसी फिर भी दिल है, हिन्दुस्तानी, स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।”
70. “वतन हमारा ऐसे ना छीन पाये कोई रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाये कोई दिल हमारे एक हैं, एक है, हमारी जान हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं, इसकी शान, स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।”
Happy Independence Day Whatsapp Status in Hindi
71. “जो लोग दूसरों को आजादी नहीं, देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता ।”
72. “खाली पेट वाले झंडे बेच रहे हैं, और भरे पेट वाले मुल्क ।”
73. “जिन्हे सपने देखना अच्छा लगता है, उन्हे रात छोटी लगती है, जिन्हे सपने पुरे करना अच्छा लगता है, उन्हे दिन छोटा लगता है ।”
74. “आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम देशवासी अपने हाथ धरें, आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें ।”
75. “एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है ।”
100 Happy Independence Day Status for WhatsApp in Hindi |
76. “उदास होने के लिए उम्र पड़ी है, नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है, अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना! क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है ।”
77. “चंदन से वंदन ज्यादा शीतल होता है, योगी होने के बजाय उपयोगी होना ज्यादा अच्छा है, प्रभाव अच्छा होने के बजाय स्वभाव अच्छा होना ज्यादा जरूरी है। हँसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है, मगर हँसकर किया हुआ कार्य आपकी पहचान बढ़ाता है ।”
78. “भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास इसीलिए हर देशवासी को इसमें है, विश्वास। स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
79. “भरोसा बहुत बङी पूँजी है यूँ ही नहीं बाँटी जाती यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बन जाता हे ।”
80. “देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं, हम कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं, हम। गणतंत्र दिवस मुबारक हो ।”
15th August Independence Day Wishes in Hindi
81. “संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे, हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे हम मिलजुल के रहे ऐसे की मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे ।”
82. “वतन हमारा ऐसे, ना छीन पाये कोई रिश्ता हमारा ऐसे, ना तोड़ पाये कोई दिल हमारे एक हैं, एक है, हमारी जान हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान। शुभ स्वतंत्रता दिवस।”
83. “नहीं सिर्फ जश्न मनाना नहीं सिर्फ झंडे लहराना यह काफी नहीं है, वतन पर यादों को नहीं भुलाना जो क़ुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को बढ़ाना खुद के लिए नहीं ज़िंदगी वतन के लिए लुटाना। गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई ।”
84. “देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं, हम कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं, हम. गणतंत्र दिवस मुबारक ।”
85. “ज़माने भर में मिलते हैं, आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं, कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। आज़ादी की हार्दिक शुभकामनाएं!”
86. “विकास के लिए सबसे अच्छा मार्ग आज़ादी का मार्ग है ।”
87. “दाग़ गुलामी का धोया है, जान लुटा कर दीप जलाए हैं, कितने दीप बुझा कर मिली है, जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर, आज़ादी की शुभकामनाएं ।”
88. “मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है, छाती चीर कर देख लो अन्दर बैठा हिंदुस्तान है, जय हिन्द। जय भारत। शुभ 15 अगस्त ।”
89. “आपको एवं आपके परिवार को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं ।”
90. “हम तो निकले ही थे घर से बांधकर सर पे कफ़न जाँ हथेली पर लिये लो बढ चले हैं, ये कदम जिंदगी तो अपनी मेहमाँ मौत की महफ़िल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ।”
Thoughts on Independence Day in Hindi
91. “वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी कि मिली ज़िन्दगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
92. “स्वतंत्रता की कीमत हमेशा अधिक होती है, लेकिन अमेरिकियों ने हमेशा यह कीमत चुकाई है, और हमें एक मार्ग कभी नहीं चुनना चाहिए, और वो मार्ग है, समर्पण और हार मानने का ।”
93. “आततायी कभी स्वेछा से आज़ादी नहीं देता, पीड़ितों द्वारा इसकी मांग की जानी चाहिए ।”
94. “आओ दोस्तों तुम्हें सुनाऊँ कहानी हिंदुस्तान की, सुभाष चंदर बोस और भगत सिंह जैसे वीरों के अभिमान की जाति अलग, धरम अलग पर सबका बस एक ही नारा है, भारत माता की रक्षा करना लक्ष्य यही हमारा है, 15 अगस्त की सभी देशवासियों को बधाई ।”
95. “किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं, किया जा सकता.वह जीवन है, भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा ?”
96. “ईश्वर की कृपा से हमारे देश में तीन बेहद कीमती चीजें उपलब्ध हैं: भाषण की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता,और इनमे से किसी का भी प्रयोग ना करने का विवेक.”
97. “मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है, स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ ।”
98. “चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर. हम उनको सलाम करते हैं, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
99. “न सर झुका है, कभी और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है, वही. जिओ सच्चे भारतीय बन कर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”
100. “नफरत बुरी है, न पालो इसे दिलो में खालिश है, निकालो इसे न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका ये सबका वतन है, संभालों इसे! स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।”
100 Happy Independence Day Status for WhatsApp in Hindi |
Independence Day Status SMS Text Messages
We hope that you liked our collection of Hindi Status - Whatsapp Status in Hindi of 100 Happy Independence Day Status for WhatsApp in Hindi | 15th August Slogan for WhatsApp and Facebook or in any Social Networking Site or app, and stay connected with us for more updates!
Related Topic : Coming Soon...
Tags : 15th August Slogan, Happy Independence Day Status for Whatsapp in Hindi - Happy Independence Day Whatsapp Status in Hindi, Independence Day Wishes in Hindi, Thoughts on Independence Day in Hindi, Independence Day Status SMS Text Messages
Related Post :
- 100 Best Amazing WhatsApp Status in Hindi
- 100 Happy Diwali Status for Whatsapp in Hindi
- 100 Happy New Year Status for Whatsapp in Hindi
- 100 Happy Republic Day Whatsapp Status in Hindi
- 100 Adorable Navratri Status for WhatsApp in Hindi
- 100 Eid Mubarak Wishes Status for Whatsapp in Hindi
- 100 Incredible Happy Holi Status for Whatsapp in Hindi
- 1000 Latest Whatsapp Status - Best Status in Hindi - 2017