![]() |
100 Feeling Heart Broken Status in Hindi | Heart Broken Quotes |
Heart Broken Status for WhatsApp in Hindi / Heart Broken Quotes : Are you looking for Feeling Heart Broken WhatsApp Status Quotes in Hindi? So, you are at correct page! Feelings are great. We have combine all the Emotion of the Heart Broken people in the one page. All you need to do is choose your Whatsapp Status in Hindi and update it on the Status bar. Also, we have created this full collection with Hindi Fonts only. Which you can share this collection with you Friends and stay connect with us for more update!
Our collection has Fabulous Whatsapp Status, Quotes, Sayings, Thoughts, Messages, Images and more. Also, we would like to say thank you for helping us by providing these Awesome WhatsApp Status Quotes. You can also share your favorite WhatsApp Status and Quotes with us in the comment box...
Heart Broken Status for Whatsapp in Hindi
1. "सारी उम्र पूजते रहे लोग अपने हाथ से बने उस पत्थर के खुदा को ! हमने खुदा के हाथ से बने हुए एक को चाहा तो हम गुनहगार हो गए !"
2. "बहूत ही अजीब खेल है यह “मोहब्बत” जो हारा वो फिर से ना खेला और जो जीता उसने भी तौबा करली |"
3. "हमने सिर्फ अपने आंसूऒ की वजह लिखी है. पता नहीं लोग क्यों कहते है.. वाह क्या शायरी लिखी है.|"
4. "प्यार किया तो उनकी महोब्बत नजर आई, दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई, दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई, दिल तो उनका धड़का पर आवाज इस दिल से आई |"
5. "जख्मी दिल और बिजली का बिल, अगर वक्त पे भरा नहीं गया तो जिंदगी में अंधेरा छा जाता है |"
6. "अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनो आवश्यक है, अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और अच्छे स्वभाव से वो जीवन भर टिकेगे |"
7. "तेरे अलफाझो ने एसा तीर चलाया जहा कल दील हुआ करता था वहा आज पथर है |"
8. "सूनो,,, जरा सोचो क्या गूजरेगी दील पर? , अगर तूम चाहो किसी को मेरी तरहा ओर कोई छोड दे तूमहे तूमहारी तरहा |"
9. "हर रोज Update कर रहा हूँ मैं अपना दिल, पर ना जाने क्यूँ तेरे बिना Error बता रहा है |"
10. "सच मे Digital हो गया India, अब दिल भी online तोड़ने लगे है वो |"
Heart Broken Whatsapp Status in Hindi
11."लोग अपना बना के छोड़ देते हैं, अपनों से रिशता तोड़ कर गैरों से जोड़ लेते हैं, हम तो एक फूल ना तोड़ सके, नाजाने लोग दिल कैसे तोड़ देते हैं. |"
12. "न, मोहब्बत का कोई क़ुसूर नहीं, उसे तो मुझसे रूठना ही था ! दिल मेरा शीशे सा साफ़, और शीशे का अंजाम तो टूटना ही था !"
13. "हमको खबर भी होने नही दी । किस मोड़ पर लाकर दिल तुने तोड़ा । अपना बनाना रहा दूर तुने । औरो के हो जाए ,ऐसा ना छोड़ा ।"
14. "इतनी हिम्मत तो नहीं किसी को हाल –ये –दिल सुना सके , बस जिसके लिये उदास है बो महसूस करे तो काफी है !"
15. "याद मीठी सी दिलाकर चले गए ! दिल हमारा साथ उठा कर चले गए ! सबे महफिल देखती ही रह गई ! वो मस्त ऑखों से पिलाकर चले गए !"
16. "तुम पूछो और मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं |"
17. "बहुत भीड़ हो गई तेरे दिल में “जालिम”, अच्छा हुआ हम वक्त पर निकल गए |"
18. "ना दर्द हुआ सीने में,ना माथे पे शिकन आई। इस बार जो दिल टूटा तो बस मुस्कान आई ।"
19. "हम तेरे इश्क़ के उस मुक़ाम पर आ पहुंचे हैं, जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुनाह लगता है |"
20. "मुझे कहाँ से आएगा लोगो का "दिल"जीतना मै तो अपना भी "हार"बैठा हुँ |"
Heart Broken WhatsApp Status Quotes
21. "ये दिल अजीब है अक्सर कमाल करता है. नहीं जवाब जिनका वो सवाल करता है ।"
22. "नाराज़गी तो यहा हर किसी में भरी है, मेरे दिल को ही देख लो अपना होकर भी नाराज है ।"
23. "लोग कहते हैं कि मेरा दिल पत्थर का है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे. जो इसे भी तोड़ गए !"
24. "तुम पूछो और मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं. एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं |"
25. "फेक दिया दील निकाल के मौहब्बत मौहब्बत मौहब्बत लगा रखा था |"
![]() |
100 Feeling Heart Broken Status in Hindi | Heart Broken Quotes |
26. "ना दर्द हुआ सीने में,ना माथे पे शिकन आई। इस बार जो दिल टूटा तो बस मुस्कान आई ।"
27. “दिल में है जो दर्द वो किसे बताएं, हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ. कहती है ये दुनिया हमे खुशनसीब, मगर नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ. |”
28. "वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह. फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा, मोहब्बत की थी ना |"
29. "यदि लोग गलतियों से सबक लेते हैं, फिर भी दूसरी गर्लफ्रैंड क्यों बनाते हैं ?"
30. "जब भी देखता हुं हसते खिल खिलाते चेह्ररे लोगों के, दुआ करता हुं, इन्हे कभी मोहब्बत ना हो |"
Feeling Heart Broken Status for Whatsapp in Hindi
31. "बड़ी मुश्किल से सुलाया है ख़ुद को मैंने, अपनी आंखों को तेरे ख़्वाब क़ा लालच देकर |"
32. "सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे, लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे |"
33. "उम्र बीत गयी पर एक जरा सी बात समझ नही आई ! हो जाये जिन से मोहब्बत वो लोग कदर क्यों नही करते !"
34. "प्यार करने से पहले पैसे# कमा लेना यारो, गरीब का प्यार अक्सर, चौराहे पर नीलाम# हो जाता है |"
35. "जिस जिस को मिली खबर सबने एक ही सवाल किया. तुमने क्यों की मुहब्बत तुम तो समझदार थे |"
36. "बड़ी शिद्दत से बर्बाद करते है वो लोग जिंदगी,,,,जिन्हें हम अपनी जिंदगी समझ लेते है !"
37. "बीता हुआ कल जा रहा है उसकी याद में ही खुश हुँ, आने वाले कल का पता नही इंतजार में ही खुश हूँ |"
38. "किसी ने कहा था महोब्बत फूल जैसी है!!कदम रुक गये आज जब फूलों को बाजार में बिकते देखा !"
39. "हद से बढ़ जाये तालुक तो गम मिलते हैं, हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हँ |"
40. "फासलों का एहसास तो तब हुआ,जब मैनें कहा “मैं ठीक हूँ” और ‘उसने’ मान भी लिया |"
Feeling Heart Broken Quotes Status in Hindi
41. "हम ने #मोहब्बत के नशे #में आ कर,#उसे खुदा बना #डाला; होश तब #आया जब उस ने #कहा, कि #खुदा किसी #एक का #नहीं होता ।"
42. "मोहब्बत खो गयी मेरी, बेवफ़ाई के दलदल में, मगर इन पागल आँखो को, आज भी तेरी तलाश रहती है |"
43. "अच्छा हुआ #तुमने #ठुकरा दिया #मोहब्बत चाइये थी, तुम्हारा #एहसान नहीं |"
44. "अभी तो जरा वक़्त है उनका आजमाने दो उनको रो रो कर पुकारेंगें हमे जरा हमारा वक़्त तो आने दो |"
45. "सिमटते जा रहें हैं दिल और जज्बात के रिश्ते सौदा करने में जो माहिर है बस वही धनवान है |"
46. "तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है, जिन्दगी उस की एक उदास शाम होती है, दिल के साथ दौलत ना हो जिस के पास, मोहब्बत उस गरीब की नीलाम होती है |"
47. "उसे तेरी इबादतों पे यकीन है नहीं. जिस की ख़ुशियां तू रब से रो रो के मांगता है |"
48. "बड़ी मुस्किल से बनाया था, अपने आपको काबिल उसके उसने ये कहकर बिखेर दिया की तुमसे मोह्बत तो है पर पाने की चाहत नही हैं।"
49. "हम तो इन्तेजार करते करते अब मर जायेंगे... कोइ तो आये एेसा जिन्दगी में जो बेवफा ना हो !"
50. "नफरत हो जाएगी तुम्हें भी दुनिया से, मुहब्बत किसी से बेशुमार करके देखना ।"
![]() |
100 Feeling Heart Broken Status in Hindi | Heart Broken Quotes |
Heart Broken Quotes Status for WhatsApp in Hindi
51. "इस कदर शिद्दत से चाहा था मैने उसको यारो… अगर दुश्मन भी होता तो निभाता उम्रभर |"
52. "किसी की तलाश मे मत निकलो. लोग खोते नहीं- बदल जाते है !"
53. "दिखावा मत कर शहर में शरीफ होने का, लोग खामोश तो है, पर ना-समझ नहीं |"
54. "आज महिफल शांत कैसे है, जख्म भर गये या मौहोब्बत फिर से मिल गयी. |"
55. "कैसे भुला दूँ उस भूलने वाले को मैं, मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं |"
56 "क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है, मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो |"
57. "हर चेहरे पर गुमान उसका था बसा न सका खाली मकान उसका था लाखो दर्द मिट गए दिल से लेकिन जो मिट न सका वो एक नाम उसका था |"
58. "काश #मोहब्बत के भी #इलैक्शन होते हम भी कुछ खर्चा करके #जीत लेते उसको |"
59. "मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में, इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं |"
60. "दर्द ऐ महोबत तो हमने भी बहुत की, पर भुल गये थे की HEROIN कभी VILLAIN की नही होती !"
Heart Breaking Quotes Messages in Hindi
61. "राख होता हुआ वजूद मेरा मुझसे थक कर सवाल करता है. इश्क करना तेरे लिये क्या बहुत जरूरी था ?"
62. "इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये ,वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये |"
63. "शब्दों से ही लोगों के दिलों पे राज किया जाता है,चेहरे का क्या, वो तो किसी भी हादसे से बदल सकता है. |"
64. "अपने प्यार में वो हमें बदनाम समझते हैं, उनपर हम फ़िदा हुए तो अपना गुलाम समझते हैं. मन के पुजारी की उनको कोई कदर नही, तन के पुजारी को वो अपना भगवान समझते हैं |"
65. "हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे ।"
66. "अब ये न पूछना कि ये अल्फ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ, कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के, कुछ अपनी सुनाता हूँ |"
67. "जिस जिस को मिली खबर सबने एक ही सवाल किया मुझसे, तुमने क्यों की मुहब्बत तुम तो समझदार थे |"
68. "काश ! निगाहे फेर लेने से ताल्लुक भी खत्म हो जाते !"
67. "हमारा दिल बहुत ज़ख़्मी है लेकिन ! मुहब्बत सर उठा के जी रही है !"
68. "सिर्फ हम ही नहीं परेशान याद में उनकी, काजल तो उनकी आँखों का भी कुछ बिखरा सा लगता हैं !"
69. "बहुत अँधेरा है दिल के कमरों में अब सोच ये ही कि कुछ ख़्वाब जलाये जाये |"
70. "तेरे बाद खुद को इतना तनहा पाया जैसे लोग हमें दफना के चले गए हो |"
Best Heart Broken Status for WhatsApp in Hindi
71. "सुना होगा दर्द कि एक हद होती है. मिलो हमसे आकर, हम अक्सर उसके पार जाते हैं !"
72. "बदलेंगे नहीं ज़ज़्बात मेरे तारीखों की तरह ! बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश उम्र भर रहेगी !"
73. "हम शराब नही पीते लेकिन शराबी दोस्त रखते है कयुंकी शराबी दोस्त अच्छे होते है. ग्लास जरूर तोड़ते हैं, लेकिन दिल नही |"
74. "तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने, वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते. |"
75. "कुछ सोचना चाहिए था उसे, हर सितम से पहले मै सिर्फ दीवाना नहीं था, इन्सान भी था !"
![]() |
100 Feeling Heart Broken Status in Hindi | Heart Broken Quotes |
76. "कितना अजीब सबूत माँगा हैं उसने मेरी मोहब्बत का मुझे भूल जाओ तो मै मानूंगा तुम्हे मुझे से मोहब्बत हैं |"
77. "समझ नही आ रहा किसकी सुनु आँख कह रही सोने दे, दिल कह रहा थोडा और रो लेने दे !"
78. "तुम भी अच्छे.. तुम्हारी वफा भी अच्छी बुरे तो हम हैं जिनका दिल नहीं लगता
तुम्हारे बिना |"
79. "काश कही से मिल जाते वो अल्फ़ाज़ हमे भी, जो तुझे बता सकते की हम शायर कम तेरे आशिक ज्यादा है !"
80. "चाहे आप किसी को कितना भी सच्चा प्यार करलो जिनको दुसरो से दिल लगाना वो फिर भी लगा हीलेगे. |"
Short Heart Broken Quotes Status in Hindi
81. "उन लम्हों की यादें ज़रा संभाल के रखना जो हमने साथ बिताये थे क्योंकी हम याद तो आयेंगे मगर लौट कर नहीं |"
82. "काश कोई तो हो जो बिना मतलब के मुझे रब से सिर्फ अपने लिए मांगे |"
83. "हाथ की नब्ज काट बैठा हूँ ये सोचकर, शायद तुम दिल से निकल जाओ खून के जरिये |"
84. "कोहराम मचा रखा है । जनवरी की सर्द हवावों ने और एक तेरे "दिल" का मौसम है । जो बदलने का नाम ही नही लेता |"
85. "यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने, कि इल्जाम झूठे भले हैं पर लगाये तो तुमने हैं !"
86. "जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना, मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है !"
87. "हुनर-ओ-इश्क अब सीख कर आया हूँ. चलो फिर से खेल दिल का खेलते है !"
88. "कदर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब का चाहत रखतें हैं. दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले अधिक होते है ।"
89. "मुझे मालूम है, तुम खुश हो मेरी जुदाई से ! अब ख्याल रखना अपना, तुम्हे तुम जैसा ना मिल जाये कोई !"
90. "याद आ रहा है रह रहकर वो मंझर मिलते थे तुम बहती नदी से बनके प्यार का समन्दर."
Best Sad Feeling Whatsapp Status Ever
91. "जिसे अपना समझना था वो आँख अब अपनी दुश्मन है. की ये रोने से बाज आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ. तेरी तस्वीर जो टूटे हुये दिल का सहारा थी नजर वो साफ अब आती नहीं मई कैसे सो जाऊँ"
92. "नींद भी नीलाम हो जाती है बाजार-ए-इश्क़ में, इतना आसान भी नहीं किसी को भूल कर सो जाना।"
93. "जिस जिस ने मुहब्बत में, अपने महबूब को खुदा कर दिया, खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया |"
94. "आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए, महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए, करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो, पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!"
95. "बुजदिल हें वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते, बहुत हौसला चाहिए बर्बाद होने के लिए ।"
96. "ना मैं शायर हूँ ना मेरा शायरी से कोई वास्ता, बस शौक बन गया है , तेरी यादो को बयान करना |"
97. "वो बार बार पूछती है कि क्या है मौहब्बत अब क्या बताऊं उसे कि उसका पूछना और मेरा न बता पाना ही मौहब्बत है. |"
98. "सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो, मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते !"
99. "टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है..क्यों के उसे टूटने का दर्द मालूम होता है !"
100. "महफील भले ही प्यार करने वालो की हो, उसमे "रौनक"तो "दिल टुटा हुआ शायर"ही लाता है |"
![]() |
100 Feeling Heart Broken Status in Hindi | Heart Broken Quotes |
Heart Broken Quotes WhatsApp Status Images
We hope that you liked our collection of Hindi Status - Whatsapp Status in Hindi - 100 Feeling Heart Broken Status for Whatsapp in Hindi for WhatsApp and Facebook or in any Social Networking Site or app, and stay connected with us for more updates!
Related Topic : 100 Heart Broken Quotes Status for WhatsApp in English
Tags : Heart Broken WhatsApp Status in Hindi, Heart Broken Status for WhatsApp in Hindi, Broken Heart Status for Whatsapp in Hindi, Broken Heart Whatsapp Status in Hindi, Heart Broken Messages Status in Hindi, Heart Broken Quotes, Broken Heart Quotes
Related Post :
- 100 Heart Broken Quotes Status for WhatsApp in English
- 100 Breakup Whatsapp Status in Hindi
- 100 Love Hurt Status for WhatsApp in Hindi
- 100 Broken Heart Status for Whatsapp in Hindi
- 100 Best Friendship Status for Whatsapp in Hindi
- 100 Love Emotional Status for WhatsApp in Hindi
- 100 I Miss You Status Quotes with Images in Hindi
- 1000 Explosive Whatsapp Status in Hindi - Best of 2016